script‘द केरला स्टोरी’ विवाद : पूर्व मंत्री बोले- देश में पहली बार कोई एडल्ट फिल्म टैक्स फ्री हुई है, गर्माई राजनीति | pc sharma said The Kerala Story first time adult film become tax free | Patrika News
भोपाल

‘द केरला स्टोरी’ विवाद : पूर्व मंत्री बोले- देश में पहली बार कोई एडल्ट फिल्म टैक्स फ्री हुई है, गर्माई राजनीति

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को एडल्ट फिल्म बताते हुए कहा कि, देश में पहली बार है, जब कोई एडल्ट मूवी टैक्स फ्री हुई है।

भोपालMay 08, 2023 / 04:09 pm

Faiz

News

‘द केरला स्टोरी’ विवाद : पूर्व मंत्री बोले- देश में पहली बार कोई एडल्ट फिल्म टैक्स फ्री हुई है, गर्माई राजनीति

लंबे विवाद के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश समेत देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बीते शुक्रवार 5 मई को रिलीज कर दी गई है। रिलीज के बाद मध्य प्रदेश सरकार फिल्म को टैक्स फ्री करने के साथ – साथ सभी लोगों से ये फिल्म देखने की अपील कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने फिल्म द केरला स्टोरी को एडल्ट बताया है। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि, देश में ऐसा पहली बार है, जब कोई एडल्ट मूवी टैक्स फ्री की गई है।


पीसी शर्मा ने आगे कहा कि, अगर प्रदेश सरकार टैक्स फ्री करके प्रदेशवासियों के हित की इतनी ही चिंता कर रही है तो फिल्म पर टैक्स फ्री करने के बजाय वैट टैक्स फ्री करे, प्रॉपर्टी टैक्स फ्री करे और अन्य प्रकार के जो अधिक से अधिक टैक्स के भार जनता पर लगा रखे हैं, उन्हें फ्री करे। क्या इन टैक्सों के फ्री करने से लोगों को लाभ नहीं होगा ?

 

यह भी पढ़ें- बेटियों को भारत की सीमाओं की सैर कराने वाली है सरकार, देश प्रेम रखने वाले युवा ऐसे करें आवेदन


थमने का नाम नहीं ले रहा विवाद

News

इससे पहले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म का टिकट भेजते हुए टॉकीज जाकर फिल्म देखने की अपील की थी। साथ ही, ये भी कहा कि, जो लोग जाकिर नाइक को शांति दूत कहते हैं, उन्हें ये फिल्म देखनी चाहिए। इस मामले पर भी पीसी शर्मा ने गृहमंत्री की अपील पर पलटवार करते हुए कहा कि, कमलनाथ को कौन सी टिकट भेजी है, टैक्स वाली या विदाउट टैक्स वाली ? ये बात पहले गृह मंत्री को बताना चाहिए।

वहीं, कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने सरकार द्वारा किए जा रहे टिकट वितरण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, फिल्म तो हम लोग खुद ही देख लेंगे, पर आप बीबीसी की उस डाक्यूमेंट्री को रिलीज़ करवा दीजिए, जिसे आपने रोक रखा है। उसने क्या दिखाया है, वो भी तो सबको देखना चाहिए।


‘केरेला स्टोरी’ पहली ‘A’ सर्टिफिकेट फिल्म नहीं, ‘कश्मीर फाइल्स’ भी की गई थी टैक्स फ्री

 

News

जैसा कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने फिल्म ‘द केरेला स्टोरी’ को लेकर कहा कि, ऐसा पहली बार है, जब कोई एडल्ट फिल्म टैक्स फ्री की गई है। उनका ये तर्क फिल्म को सैंसर बोर्ड से मिले ‘A’ सर्टिफिकेट के आधार पर दिया गया है। क्योंकि, जिस फिल्म में एडल्ट और सैंसेटिव कंटेट होता है उसे ‘A’ सर्टिफिकेट दिया जाता है। हालांकि, ये बात सच नहीं कि, ये पहली बार है, जब कोई एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म को एमपी में टैक्स फ्री किया गया हो। इससे पहले विवेक अग्नीहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 7 कट लगाने के बाद ‘A’ सर्टिफिकेट दिया था, जिसे मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया था।


फिल्म के 10 सीन्स पर चली कैंची

News

एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को ‘A’ सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने करीब 10 सीन्स में कट लगवाए हैं। बताया जा रहा है कि, इसमें केरल के पूर्व सीएम वीएस अच्युतानंदन के इंटरव्यू सीन पर कट लगे हैं। यही नहीं, बताया ये भी जा रहा है कि, एक अन्य सीन जिसमें ‘सभी हिंदू देवताओं के डायलॉग और अनुचित संदर्भ’ थे, उसे भी कथित तौर से हटाया गया है।


सेंसर बोर्ड के नियमानुसार- कौन देख सकता है ये फिल्‍म ?

News

बता दें कि, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है। इस हिसाब से सैंसर बोर्ड के नियमानुसार, इस फिल्‍म को सिर्फ एडल्ट ही देख सकते हैं। यानी वो लोग जिनकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है। क्योंकि, ‘A’ सर्टिफिकेट का मतलब है, फिल्म में कुछ वॉयलेंस सीन्स, सेक्सुअल सीन्स या बहुत अधिक गाली गलौज वाले दृष्यों का फिल्मांकन हुआ है।


किस फिल्म को मिलता है A/व सर्टिफिकेट ?

News

अगर किसी फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से A/व सर्टिफिकेट दिया जाता है तो इसका मतलब है कि, नियमानुसार, फिल्म को 18 साल या उससे उससे अधिक उम्र के लोग ही देख सकते हैं। A सर्टिफिकेट यानी एडल्ट कंटेंट हैं। ऐसी फिल्म सिनेमाघर में कम ही प्रदर्शित की जाती हैं।


कब से मिलना शुरु हुआ फिल्म को सर्टिफिकेट ?

News

भारत में फिल्म निर्माण आजादी से काफी वक्त पहले ही शुरु हो चुका था। लेकिन, शुरुआत में इसपर कोई गवर्नमेंट रेगुलेटरी नहीं थी, जो सामाजिकता का ध्यान रखते हुए फिल्म को एक केटेगिरी सर्टिफाइड करे। ऐसे में साल 1920 में पहली बार यहां इंडियन सिनेमेटोग्राफ एक्ट लागू किया गया, जिसके तहत फिल्म को सर्टिफिकेट देनें और उसमें सैंसेटिव कंटेंट की छटती की जाने लगी। इसी एक्ट को आजादी के बाद बदलकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर बना दिया गया, जो अबतक फिल्म को उसके प्रदर्शन के आधार पर केटेगिरी सर्टिफिकेट देता है। फिल्म बोर्ड का मुख्य काम ये है कि, रिलीज़ होने वाली फिल्म के जरिए ऐसा संदेश न जाए, जिससे समाज में अराजगता फैले।


फिल्म में अदाकारी करने वाली स्टार कास्ट और उसे कितनी फीस मिली ?

News

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में दिखाई दे रही हैं। फिल्म की ये ही इकलौती एक ऐसी केरेक्टर हैं, जिन्हें काम करने की एक करोड़ रुपए फीस मिली है, जबकि बाकी सभी कास्ट की फीस लाखों में हैं। आइये जानते हैं मुख्य अदाकारों को कितनी फीस मिली है।

– अदा शर्मा : एक करोड़ रुपए

– योगिता बिहानी : 30 लाख रुपए

– सोनिया बालानी : 30 लाख रुपए

– सिद्धि इदनानी : 30 लाख रुपए

– विजय कृष्णा : 25 लाख रुपए

– प्रणय पचौरी : 20 लाख रुपए

– प्रणव मिश्रा : 15 लाख रुपए

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / ‘द केरला स्टोरी’ विवाद : पूर्व मंत्री बोले- देश में पहली बार कोई एडल्ट फिल्म टैक्स फ्री हुई है, गर्माई राजनीति

ट्रेंडिंग वीडियो